गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

जब घूंसेबाज को भारी पड़ा घूंसा मारना बनाम हाथ का दर्द

अक्‍सर 40 की उम्र के बाद कुछ महिलाएं हाथ दर्द की शिकायत करती हैं। दर्द केहुनी के आसपास होता है जो कोई भारी सामान उठाने से बढ जाता है। महिलाएं अक्‍सर कपड़े आदि साफ करने का कार्य नियमित करती हैं तो उन्‍हें इससे परेशानी होती है।
यूं दर्द के अन्‍य कारण भी हो सकते हैं।
मेरे एक संबंधी को दाहिने हाथ में सालों से दर्द था जो दर्द निवारक दवाओं से नहीं जा रहा था। उसने बताया कि किसी से झगड़ा होने पर उसने उसे जोर का घूंसा मारा था तभी हाथों में खिंचाव आ गया था और उसके बाद से यह दर्द पैदा हुआ जो आज तक गया नहीं।
ऐसे किसी दर्द में सेंक आदि से भी आराम नहीं मिलता।
होम्‍योपैथी में इसके लिए सिन्‍नाबेरिस नाम की दवा है। इसे 200 पावर में अगर आप चिकित्‍सक की सलाह से लें तो सामान्‍यतया दर्द ठीक हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: